किसानों के खाते में सरकार सीधे डालेगी पैसा

नई दिल्ली: आखिर सरकार ने किसानों की उम्मीदें बजट में पूरी कर दी है. वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने चुनावों से पहले किसानों को खुश करने के लिए सालाना 75,000 करोड़ रुपये की योजना का एलान किया. आइए जानते हैं इस योजना की खास बातें.इस स्कीम के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये मिलेंगे. 2000 रुपये की पहली किस्त सरकार जल्द जारी कर देगी. गोयल ने कहा कि इस योजना से करीब 12 करोड़ परिवारों को लाभ होगा.इस योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान योजना नाम दिया गया है. इस योजना का लाभ उन किसानों को मिलेगा जिनके पास 2 हेक्टेयर जमीन होगी. सरकार तीन किस्तों में किसानों के खाते में पैसा डालेगी.इस योजना के लिए आवंटित 75,000 करोड़ रुपये में से करीब 20,000 करोड़ इसी वित्त वर्ष में खर्च हो जाएंगे. इसकी वजह यह है कि सरकार इस योजना की पहली किस्त जल्द जारी करने वाली है.पहले से यह माना जा रहा था कि सरकार बजट में किसानों के लिए बड़ी योजना का एलान करेगी. सरकार ने इसके लिए तेलंगाना और ओडिसा सहित कुछ राज्यों की योजनाओं का भी अध्ययन किया था.

Leave a Comment